Jeep अपनी नई 7–सीटर SUV, Jeep Commander को जल्द ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेगा। अमेरिकन कारमेकर Jeep ने हाल ही मे इस 3–रॉ SUV का नाम कन्फर्म्ड किया है। ये SUV, Jeep compass का 7–सीटर वर्जन है।
ये गाड़ी भारत में अलग नाम से आ सकती है और इसका नाम भारत में Jeep H6 हो सकता है। इस गाड़ी का इनीटर हमे प्रीमियम देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें :-Toyota की WagonR को टेस्टिंग पे स्पॉट किया गया है - डिजाईन लीक?
इंजन :-
ये नई Jeep H6 (Commander) भारत में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है। ये इंजन 200 HP की पॉवर जनरेट करेगा।
ये इंजन 9-speed torque-converter ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।इस गाड़ी के टॉप मॉडल में हमे ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें :-क्या टाटा की कार्स में कंपनी फिटेड CNG जल्द ही आने वाला है ? [विडियो]
भारतीय लॉन्च और ये गाड़ी भारत में इन गाड़ियों को टक्कर देगी :-
इस नई Jeep H6 का भारत में अगले साल मई या जून में लॉन्च को सकती है । भारत में हमे 7-seater SUV में Toyota Fortuner, Ford Endeavour और MG Gloster देखने को मिलती है। Jeep H6 को भारतीय बाजार में इन गाड़ी से मुकाबला करना होगा।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments