देश की मोटर्स, टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली एसयूवी है, टाटा हैरियर डार्क एडीशन अब पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही आएगी।
दरअसल इसके डार्क एडिशन के छह वेरिएंट आते है जिसमे से तीन XT+, XZ+ और XZA+ में पैनारोमिक सनरूफ आता है और तीन XT, XZ और XZA में नही, लेकिन कंपनी ने अब इसके तीन जिसमे पैनारोमिक सनरूफ नही आता है उन वेरिएंट को बंद कर दिया और इन वेरिएंट बुकिंग भी बंद हो चुकी है। तोह अब हमे इसमें सिर्फ तीन वेरिएंट देखने को मिलते है जो की पैनारोमिक सनरूफ के साथ आते है।
ये भी पढ़ें : 2021 Volkswagen Polo Comfortline TSI ऑटोमैटिक , ₹ 8.51 लाख की कीमत में हुई लॉन्च!
टाटा हैरियर डार्क एडिशन के key फीचर्स :-
इंजन :-
टटा हैरियर में हमे 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है जो की 170 HP की पॉवर प्रोड्यूस करता है और ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।
ये भी पढ़ें : नई Skoda Octavia 2021 भारत में 10 जून को होगी लॉन्च !
कीमत :-
टाटा हैरियर की कीमत ₹ 14.30 लाख से शुरू होती है जो की ₹ 20.82 लाख तक जाति है और वही इसके डार्क एडिशन की कीमत ₹ 17.87 लाख से शुरू होती है। सारी कीमत एक्स शोरूम है।
ये गाड़ी भारत में हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से मुकाबला करती है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments