Fortuner या Endeavour - कौनसी बनेगी Drag Race की विजेता?

प्रीमीयम SUV के सेगमेंट की दो सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है Toyota Fortuner और Ford Endeavour. दोनों ही गाड़ीया kafi समय से इंडियन मार्केट मे बिक रही है और दोनों ही काफि ज्यादा सक्षम है रोड पे भी और ऑफ रोड भी। BS6 आने के बाद Fortuner मे हमे दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते है जबकि Endeavour मे हमे सिर्फ पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इस वीडियो मे आप देखने वाले है प्री-फेसलिफ्ट Ford Endeavour और Fortuner के बीच एक Drag Race

कोनसी जीतेगी - Endeavour या Fortuner? 



इस वीडियो मे दिखने वाली Fortuner मे हमे 2.8 litre का डीजल इंजन मिलता है जो बनाता है 174 BHP की पॉवर aur 450 NM का टॉर्कः और इसमे हमे 4×2 वाला वरिएंट दिखाया गया है। वही अगर बात करे Endeavour की तो इसमे हमे मिलता है 3.2 litre का डीजल इंजन जो बनाता है 197 BHP की पॉवर aur 470 NM का टॉर्कः साथ मे 4×4 सिस्टम मिलता है। 

इंजन की पॉवर के अंदर Endeavour ज्यादा पॉवरफुल थी पर Fortuner 4×2 होंने के कारण वजन मे कम थी। वीडियो मे दोनों कारो के तीन राउंड हुए जिसमे से तीनो राउंड Endeavour ने ही जीते थे। तो Ford के बड़े इंजन ने Endeavour को जीता दिया है। 

लेकिन अगर इस वीडियो मे हम अगर BS6 वाले वरिएंट्स की बात करे तो शायद हमे कुछ और ही देखने को मिल सकता था। इसका सबसे बड़ा कारण ये ह की Ford ने Endeavour के BS6 वाले वर्ज़न मे 2.0-litre Turbo Diesel इंजन दिया है जो बनाता है 167 BHP की पॉवर और 420 NM का टॉर्कः। जबकि Fortuner मे अभी भी 2.8-litre का Turbo Diesel इंजन आता है जो की अब और ज्यादा पॉवरफुल बन गया है। अब ये इंजन बनाता है 201 BHP की पॉवर और 500 NM का टॉर्कः। 

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast


Post a Comment

0 Comments