Tata motors( टाटा मोटर्स) की Nexon इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट sub-4 meter SUV segment की गाड़ी है| और ये गाड़ी मुकाबला करती है Mahindra Xuv300, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet और हाल ही मे लॉन्च हुई Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी गाड़ियो से। Tata ने Nexon को 2017 मे लॉन्च किया था और तभी से इस गाड़ी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अभी मार्च 2021 मे Nexon की 8,683 यूनिट बिकी और ये इस कार की अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी।
Nexon की 2 लाख वीं यूनिट टाटा की Ranjangaon facility, Pune मे हुई तैयार -
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments