Hero ने अपनी स्कूटी, 2021 Maestro Edge 125cc को लॉन्च कर दिया है। नई अपडेट्स 2021 Maestro Edge स्कूटी के तीन वेरिएंट आते है :- Drum, Disc और Connected.
इन वेरिएंट की कीमत की बात करे तो :-
- Drum वेरिएंट :- ₹ 72,250
- Disc वेरिएंट :- ₹ 76,500
- Connected वेरिएंट :- ₹ 79,750
ये भी पढ़े : Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई एक लाख पार।
डिजाइन और फीचर्स :-
फीचर्स की बात करे तो इसमें हमे डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर आता है जिसमे हमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन देखने को मिलते है। इसमें ‘ हीरो कनेक्ट ’ फीचर भी आता है जिसकी मदद से हम गाड़ी को ट्रैक कर पाएंगे, पार्किंग खोज सकते है, थेफ्ट अलर्ट भी लगा सकते है, आदि।
ये भी पढ़ें :Mahindra Thar vs 2021 Tata Safari - कौन बनेगा ड्रैग रेस का विजेता?
इंजन :-
इस नई स्कूटी में 124.6 cc का इंजन आता है जो की 9 एचपी की पॉवर और 10.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments