Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर ने धमाका मचा दिया है। इस स्कूटर ने 24 घंटे के अंदर, 1 लाख से ज्यादा बुकिंग ली है। इस गाड़ी की बुकिंग की कीमत ₹499 है।
वैसे इस स्कूटर की कीमत अभी तक कंपनी ने बताई नही है लेकिन इस महीने के आखिर तक शायद ये स्कूटर लांच हो जाएगा और इसकी कीमत भी पता चल जाएगी।
ये भी पढ़ें : डीजल के दाम से हैं परेशान - जानिए 1.5 घंटे AC मे कितना खर्चा करती हैं डीजल गाड़ी!
वेरियंट्स और फीचर्स :
इस इलेक्टिरिक स्कूटर के दो वेरिएंट आयेंगे :- S1 और S1 Pro. इस गाड़ी को हालही में स्पॉट की गया था जिसमे पता चलता है की इस स्कूटर में हम 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर जो की बैटरी परसेंटेज, रेंज, टाइम आदि के बारे में बताता है।
ये स्कूटर 6 kW की बैटरी के साथ आएगा जोकि 50 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। इसकी बैटरी में तीन मॉड्यूल्स आएंगे जो की 150 km तक की रेंज प्रदान कर सकते है।
इस गाड़ी बारे में और जानने के लिए क्लिक करे : Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने हो सकता है लॉन्च।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments