महिंद्रा ने अपनी Bolero Neo के टॉप वेरिएंट N10(O) को ₹10.69 लाख की कीमत में लॉन्च कर दिया है। ये गाड़ी आखरी महीने में लॉन्च हुई थी और अब इसमें चार वेरिएंट आते है : N4, N8 , N10, और N10(O).
इसके वेरिएंट और कीमत :-
N4 :- ₹8.48 लाख
N8 :- ₹9.48 लाख
N10 :- ₹9.99 लाख
N10(O) :- ₹10.69 लाख
( सभी कीमत, एक्स-शोरूम, दिल्ली की है। )
यह भी पढ़ें : Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लॉन्च।
डिजाइन और फीचर्स :-
नई Neo N10(O) में हमे हैडलैंप्स, डीआरएलएस, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, 15 इंच के एलॉय व्हील और फ्रंट फॉग लैंप देखने को मिलते है।
नया वेरिएंट में महिंद्रा की MTT टेक्नोलॉजी आती है। इस गाड़ी में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ) आता है। वाही हमे इसमें क्यूराइज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टार्ट/स्टॉप बटन, वाइस मैसेजिंग, इको और ईएसएस ड्राइव मोड्स, दो आर्म रेस्ट, रिवर्स पार्किंग एसिस्ट, एयर कंडीशनिंग ( इको मोड के साथ ) आदि फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki जल्द लॉन्च करेगा Brezza का CNG वेरिएंट - डिटेलडिटेल हुई लीक!
इंजन :-
ये गाड़ी 1.5 लीटर 3 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है जोकि 100 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments