2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भारत में ₹62.90 लाख की शुरूवाती कीमत में हुई लॉन्च।

नए डिजाइन अपडेट्स और ओर ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। ये गाड़ी भारत में मर्सिडीज E क्लास को टक्कर देगी। भारत में 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कीमत कुछ इस प्रकार है :

  • 530i    :- ₹ 62.90 लाख
  • 520d  :- ₹ 63.90 लाख
  • 530d  :- ₹ 71.90 लाख


डिजाइन  और फीचर्स :



नई किडनी ग्रिल, नई एलईडी हैडलाइट वोह भी शानदार एलईडी डीआलएलएस के साथ, नया बंपर, नए टेल लैंप्स और नए 18 इंच स्टाइलिश एलॉय व्हील्स : ये सब कुछ हमे नई 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में मिलता हे।

इसके टॉप एम स्पोर्ट वेरिएंट में मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट वोह भी लेजर लाइट टेक्नोलॉजी के साथ, बहुत बड़े एयर इंटेक्स और नया रियर डिफ्यूजर भी मिलता है।

ये भी पढ़े :जानिए इंडिया मे कोनसी इलेक्ट्रिक कार सबसे बेस्ट है - क्या आपको लेनी चाहिए? [वीडियो]



केबिन में वही पुराना ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट जो की बहुत अच्छी क्वालिटी के सामान से बना है। इसमें हमे 12.3 -इंच टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, 12.3-इंच बीएमडब्ल्यू इड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सॉफ्ट क्लास डोर्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, ग्लास रूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ( वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले ), हेड अप डिस्प्ले, 360 पार्किंग कैमरा और भी बहुत फीचर्स मिलते है।

सुरक्षा के लिए हमे इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट, डायनिमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि  जैसी अच्छे फीचर्स मिलते है।

 ये भी पढ़े : Dacia ने अपनी 2022 Duster फेसलिफ्ट को पेश किया।

इंजन :

नई 2021 5 सीरीज फेसलिफ्ट दोनो पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है। इसमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन विकल्प मिलते है और सभी इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते है। इसमें 3 इंजन विकल्प आते है :

  • 530i वेरिएंट : 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जोकि 252 एचपी की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 520d वेरिएंट : 2.0 लीटर  फोर सिलेंडर डीजल इंजन जोकि 190 एचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 530d वेरिएंट : 2.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन जोकि 265 एचपी की पॉवर और 620 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast


Post a Comment

0 Comments