Skoda Kushaq भारत में ₹10.49 लाख की शुरुवाती कीमत में हुई लॉन्च।

Skoda Kushaq जिसका भारत में बहुत समय से इंतजार था वोह अखिरखार भारत में  ₹10.49 लाख कीमत में लॉन्च हो गई है।



ये भारतीय बाजार में हुंडई क्रेता, टाटा हैरियर, किया सेल्टोस, निसान किक्स और एमजी हेक्टर से मुकाबला करेगी। Skoda Kushaq के तीन वेरिएंट आते है : एक्टिव, एबिशन और स्टाइल । इसके टॉप मॉडल की  कीमत ₹ 17.59 लाख है।


ये भी पढ़े : 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भारत में ₹62.90 लाख की शुरूवाती कीमत में हुई लॉन्च।


डिजाइन और फीचर्स :

MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी ये गाड़ी में हमे एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, रूफ रेल, रूफ माउंटेड स्पॉयलर और 16 ओर 17 इंच के टायर विकल्प आते है। 



वेरिएंट के अनुसार हमे इसमें 7-10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ( वोह भी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टाइप सी चार्जर पोर्ट्स, ऑटो डाइमिंग आईआरवीएम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि जेसे अच्छे फीचर्स ये गाड़ी अपने साथ लेके आती है।


ये भी पढ़े :जानिए इंडिया मे कोनसी इलेक्ट्रिक कार सबसे बेस्ट है - क्या आपको लेनी चाहिए? [वीडियो]


इंजन :

ये गाड़ी दो इंजन विकल्प और दोनो मैनुअल ओर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसमें हमे :

  • 1.0 लीटर , 3 सिलेंडर TSI इंजन जोकी 115 एचपी की पॉवर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ओर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है।
  • 1.5 लीटर, फोर सिलेंडर TSI इंजन जोकि 150 एचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आता है।

सुरक्षा के लिए हमे इसमें 6 एयरबैग्स, हिल एसिस्ट , एबीएस, EBD, मल्टी कॉलिजन ब्रेक, ISOFIX माउंट्स, टायर  प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा आदि  जेसे फीचर्स मिलते है।


पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast



Post a Comment

0 Comments