2021 Mercedes Benz S-class भारत में 17 जून होगी लॉन्च।

मर्सिडीज अपनी गाड़ियों में लग्जरी और कंफर्ट के लिए जाना जाता है। मर्सिडीज बेंज की सबसे लग्जरी गाड़ी, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (V223) का लेटेस्ट मॉडल भारत में 17 जून को लॉन्च होगा।



नई मर्सिडीज बेंज एस-क्लास शुरूवात में बहार से इंपोर्ट की जाएगी। मर्सिडीज बेंज  एस क्लास ‘ लॉन्च एडिशन ' दो वेरिएंट में आएगी : 400d 4Matic और 450 4Matic 

ये भी पढ़ें :- Tesla Model 3 को लॉन्च के पहले इंडिया मे टेस्टिंग पे देखा गया!

डिजाइन और फीचर्स :

नई मर्सिडीज बेंज एस-क्लास में हमे बहुत शानदार लग्जरी इंटीरियर आता है। हमे इसमें नए डिजिटल लाइट एलईडी हैडलैंप और पॉप आउट डोर हैंडल्स, देखने को मिलेंगे। वही  मर्सिडीज बेंज  एस क्लास लॉन्च एडिशन एएमजी लाइन के साथ आएगी जो की गाड़ी ओर स्पोर्टी लुक देगी।


ये गाड़ी अपने साथ बहुत सारे जोरदार फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी लेके आती है। इसमें हमे 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, 12.8 इंच की OLED टचस्क्रीन (जोकि MBUX सिस्टम के साथ आती है) , 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, मैसेजिंग सीट्स, Burmester 4D साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, ऑल व्हील ड्राइव, आदि जैसी फीचर्स आते है।

ये भी पढ़ें :- 2021 Skoda Octavia, भारत में ₹ 25.99 लाख की कीमत में हुई लॉन्च।

इंजन :



इस गाड़ी में हमे दो इंजन ऑप्शन आते है : 

  • 6 सिलेंडर डीज़ल इंजन जोकि 326 एचपी की पॉवर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जोकि 362 एचपी की पॉवर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये दोनो इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते है। ये गाड़ी भारतीय बाजार में ऑडी A8 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज से मुक़ाबला करेगी।


पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast

Post a Comment

0 Comments