इंडियन कार मार्केट एक बहुत बड़ा मार्केट है और काफि सारी कंपनी इस मार्केट मे आने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले Citreon ने इंडियन मार्केट मे अपनी पहली कार C5 Aircross को उतारा था। और काफि समय से दुनिया की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भी इंडियन मार्केट मे आने की तैयारी कर रहा है। Tesla ने Karnataka मे Tesla India Motors and Energy Private Limited के नाम से रजिस्टर किया है और Bengaluru मे headquater बनाया है। Tesla इंडिया मे तीन शोरूम खोलेगा जो होंगे Mumbai, Delhi और Bengaluru मे। Tesla ने Nishant जो की Ather Energy मे काम करते थे उनको चार्जिंग मैनेजर के तोर पे रखा गया है।
ये भी पढ़ें : 2021 Volkswagen Polo Comfortline TSI ऑटोमैटिक , ₹ 8.51 लाख की कीमत में हुई लॉन्च!
Tesla को इंडिया मे अपनी Model 3 टेस्ट करते हुए देखा गया -
Tesla Model 3 Spied With Red Plate – Starts Testing In India? https://t.co/AJQrf5ZG5Q pic.twitter.com/PfpUpwkpLV
— RushLane (@rushlane) June 11, 2021
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments