Tesla Model 3 को लॉन्च के पहले इंडिया मे टेस्टिंग पे देखा गया!

 इंडियन कार मार्केट एक बहुत बड़ा मार्केट है और काफि सारी कंपनी इस मार्केट मे आने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले Citreon ने इंडियन मार्केट मे अपनी पहली कार C5 Aircross को उतारा था। और काफि समय से दुनिया की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भी इंडियन मार्केट मे आने की तैयारी कर रहा है। Tesla ने Karnataka मे Tesla India Motors and Energy Private Limited के नाम से रजिस्टर किया है और Bengaluru मे headquater बनाया है। Tesla इंडिया मे तीन शोरूम खोलेगा जो होंगे Mumbai, Delhi और Bengaluru मे। Tesla ने Nishant जो की Ather Energy मे काम करते थे उनको चार्जिंग मैनेजर के तोर पे रखा गया है।

 ये भी पढ़ें : 2021 Volkswagen Polo Comfortline TSI ऑटोमैटिक , ₹ 8.51 लाख की कीमत में हुई लॉन्च!

Tesla को इंडिया मे अपनी Model 3 टेस्ट करते हुए देखा गया - 



Tesla इंडिया मे Model 3 के तीन यूनिट लाया था जो की ARAI approvals के लिए थी जिसमे से एक को ब्लू कलर मे रेड नंबर प्लेट के साथ Pune मे स्पॉट किया गया है। 

Model 3, Tesla की सबसे सस्ती कार है और इसके टोटल तीन वरिएंट है जो है standard range plus, long range और performance।  इस कार के range की बात करे तो standard range plus की range है 423 KM और टॉप स्पीड है 225 KMPH और इसको 0-100 मे 5.3 सेकंड लगते है वही इसके बीच वाले वरिएंट की बात करे तो Long Range की Range है 568 KM और टॉप स्पीड है 233 KMPH और 0-100 होता है 4.2 सेकंड मे। Performance वरिएंट मे 506 KM की range मिलती है 260 KMPH की टॉप स्पीड के साथ और 3.1 सेकंड मे 0-100 करती है। 

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast

Post a Comment

0 Comments