Volkswagen ने अपनी हैचबैक Polo का एक ओर नया वरैंट, Volkswagen Polo Comfortline TSI ऑटोमैटिक को ₹8.51 लाख की कीमत पे लॉन्च किया है।
हमे इस गाड़ी में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आता है जोकि 110 PS की पॉवर और 175 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : BMW X7 का सबसे जोरदार Dark Shadow Edition, भारत में हुआ लॉन्च !
नई Volkswagen Polo Comfortline TSI ऑटोमैटिक में हमे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का blaupunkt म्यूजिक सिस्टम (स्पेशली सिर्फ इसी में ही आता है), कूल्ड ग्लोवेबॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट, टिल्ट और टेलीस्कोप स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग आदि जैसे फीचर देखने को मिलते है।
ये भी पढ़ें : नई Skoda Octavia 2021 भारत में 10 जून को होगी लॉन्च !
हमे इसमें 15 इंच के एलॉय व्हील , फ्रंट और रियर फोगलैंप, रियर डिफोगर और वाइपर देखने को मिलता है। सुरक्षा ( सेफ्टी ) के लिए हमे इसमें ड्यूल एयरबैग्स , हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
ये गाड़ी में हमे सनसेट रेड, कार्बन स्टील, फ्लैश रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन मिलते है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments