नई Skoda Octavia 2021 भारत में 10 जून को होगी लॉन्च !

Skoda अपनी लोकप्रिय गाड़ी Skoda Octavia के लेटेस्ट fourth generation मॉडल को भारत में 10 जून को लॉन्च करेगा। ये सिडान नए MQB प्लेटफॉर्म पर बनी है ।

इस गाड़ी का लॉन्च पहले होने वाला था मगर कोविड-19 के कारण स्‍थगित करना पड़ा।




ये  नई Skoda Octavia भारत में क्या ऑफर करेगी ये तो हमे लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा लेकिन हमे इसमें नए लुक के साथ साथ नए फीचर भी देखने को मिल सकता हैं। 


ये भी पढ़ें : BMW X7 का सबसे जोरदार Dark Shadow Edition, भारत में हुआ लॉन्च !


ये गाड़ी अपने पुराने मॉडल (3rd generation) से लंबी और मोटी होगी। हमे इसमें इस बार सिर्फ पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

 इसमें 2.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन आएगा जो की 190 HP की पॉवर जनरेट करेगा और ये इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।


ये भी पढ़ें : Mahindra Thar का 5-door वरिएंट हुआ कन्फर्म - 2023 मे होगा लॉन्च



अब हम फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें इस बार 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।

ये यह गाड़ी भारत में अपने सेगमेंट में Hyundai Elantra से मुकाबला करेगी।


पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast


Post a Comment

0 Comments