BMW X7 का सबसे जोरदार Dark Shadow Edition, भारत में हुआ लॉन्च !

BMW ने अपनी X7 M50d का बहुत ही जोरदार, Dark Shadow Edition को भारत में 2.02 करोड़ (एक्स शोरूम, भारत)  की कीमत में लॉन्च कर दिया है। ये गाड़ी दिखने में बहुत हि आकार्षित और सुंदर है। 




हमे इसके ऊपर Frozen Arctic Grey Mellatic paint देखने को मिलता है जो की पहेली बार बीएमडब्ल्यू ने अपनी X मॉडल पे इस्तेमाल किया है। हमे इस स्पेशल एडिशन में 22–इंच के वी–स्पोक एम–लाइट एलॉय व्हील्स, बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट हैडलैंप्स,  sky lounge पैनोरामिक सनरूफ, देखने को मिलता है।


ये भी पढ़ें :- Mahindra Thar का 5-door वरिएंट हुआ कन्फर्म - 2023 मे होगा लॉन्च




ये लग्जरी एसयूवी के अंदर की बात करे तो हमे इसके अंदर बहुत हि आकार्षित ब्लैक/डार्क ब्ल्यू मेरिनो लेदर जो की पियानो ब्लैक और एल्यूमिन इंसर्ट के साथ आती है। 


चलो अब फीचर्स की बात करते है :- स्पेशल एडिशन में हमे स्टैंडर्ड एडिशन से ज्यादा फीचर्स मिलते है। इसमें हमे 12.3–इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और 12.3–इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग,वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 3D नेविगेशन, जेस्चर कंट्रोल 6–कलर एंबिएंट लाइटिंग और 16–स्पीकर का हरमन साउंड सिस्टम आता है।



हमे इस एसयूवी में 5–जोन क्लाइमेट कन्ट्रोल, सॉफ्ट डोर्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड–अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।


ये भी पढ़ें :- Jeep Commander, भारतीय बाजार के लिए jeep नई 7-सीटर एसयूवी ।


अब बात करते है इसके इंजन की :-  इसमें 3.0 –लीटर, 6 सिलेंडर, क्वाड–टर्बो डीज़ल इंजन आता है जो की 400 HP की पॉवर और 600 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 



ये इंजन 8–स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है । ये गाड़ी 0–100 km/hr की रफ्तार सिर्फ 5.4 सेकंड्स में पकड़ लेती है।


ये स्पेशल एडीशन सिर्फ लिमिटेड है और इसकी दुनियाभर सिर्फ 500 यूनिट्स है। इसको आप ऑनलाइन बुक कर सकते है। 

 

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast

Post a Comment

0 Comments