Hyundai Alcazar भारत में ₹ 16.30 लाख की शुरूवाती कीमत में हुई लॉन्च।

Hyundai Creta पर बनी ये गाड़ी, Hyundai Alcazar में तीन वेरिएंट में आते है – प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर । ये गाड़ी 6 और 7 सीटर, दोनो ऑप्शन के साथ आती है। चलो जानते है की गाड़ी भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों को क्या ऑफर करती है। ये गाड़ी भारत में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 को टक्कर देगी।


ये भी पढ़ें : Fortuner या Endeavour - कौनसी बनेगी Drag Race की विजेता?

डिजाइन और फीचर्स :-

नई Alcazar में हमे नई ग्रिल, नया बंपर, 18-इंच के एलॉय व्हील्स और नई टेल लाइट्स, आती है। इसमें हमे बहुत की प्रीमियम कॉग्नैक ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर मिलता है।

 


ये गाड़ी अपने साथ बहुत सारे फीचर्स लेके आती है। इसमें हमे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( जोकी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट करता है), वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम, आदि जैसी फीचर्स आते हैं।

इसमें हमे 3 ड्राइव मोड्स मिलते है :- इको, सिटी और स्पोर्ट वही इसमें 3 ट्रेक्शन मोड भी आते है :- स्नो, सांड और मुड़। 




ये भी पढ़ें : Tata Motors जल्द ही लॉन्च करेगा अपनी इलेक्ट्रिक कार Nexon EV का डार्क एडिशन!


इंजन :-

ये गाड़ी दोनो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। ये दोनो इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।  हमे इसमें : 

  • 2.0 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जोकि 159 एचपी की पॉवर और 192 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन जोकि 115 एचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

पढने के लिए आपका धन्यवाद!


अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast

Post a Comment

0 Comments