Hyundai की बहुत लोकप्रिय गाड़ी, 2021 Hyundai Creta में अच्छे अपडेट्स और नई डिजाइन देखने को मिलती है। ये नई सेकंड जेनरेशन Creta शायद भारत में नही आएगी। ये अभी रूस और लेफ्ट हैंड ड्राइव मार्केट में देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़े : Hyundai Alcazar भारत में ₹ 16.30 लाख की शुरूवाती कीमत में हुई लॉन्च।
डिजाइन :-
2021 Creta के डिजाइन में अच्छे अपडेट्स दिए गया है और नई Creta देखने में बहुत सुंदर और जोरदार लग रही है। जिसमे में सामने की तरफ नई हेक्सागोनल ग्रिल, नया बंपर और नई फॉग लाइट्स आती है। हमे इसमें नया ब्लैक और ब्राउन ड्यूल टोन इंटीरियर मिलता है जोकि नई Hyundai Alcazar में आता है।
इंजन :-
- 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 121 एचपी की पॉवर प्रोड्यूस करता है।
- 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो कि 148 एचपी की पॉवर प्रोड्यूस करता है।
ये भी पढ़े : Fortuner या Endeavour - कौनसी बनेगी Drag Race की विजेता?
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast
0 Comments