Hyundai की तरफ से आने वाली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, IONIQ 5 भारत में लॉन्च हो सकती है। टेस्ला भी भारत में लॉन्च होने वाली तो उसको टक्कर देने के लिए हुंडई अपनी IONIQ 5 को भी लॉन्च कर सकती है। चलो अब इस गाड़ी के बारे में जानते है :
डिजाइन :-
इस एसयूवी का डिजाइन बहुत ही आकर्षित और फ्यूचरिस्टिक है। इसमें डब्बे वाली स्टाइल में हैडलाइट, पिक्सल स्टाइल तेल लाइट्स, 19 ओर 20 इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील्स ऑप्शन और फ्लैश डोर्स देखने को मिलते है।
ये भी पढ़ें : 2021 आने वाली है चार CNG गाड़ियां ।
इंटीरियर और फीचर्स :-
इसके इंटीरियर में 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-इंच का डिजिटल इंस्टेंटल क्लस्टर आता है। इस एसयूवी में जगह की कोई कामी नहीं होगी क्युकी हम इसमें 3000 एमएम का व्हील बेस देखने को मिलता है। इस गाड़ी में हम फूली रेक्लिनेबल फ्रंट सीट्स, सनरूफ, मूवेबल आर्म रेस्ट, एडवांस्ड हेड-अप डिस्प्ले,आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
ये भी पढ़ें : Honda 17 अगस्त को करेगा अपनी Amaze को अपडेट - आ रही है 2022 Amaze Facelift
बैटरी और रेंज :-
इस एसयूवी में हम दो बैटरी पैक मिलते है : 58 kWh और 72 kWh. इसकी 72 kWh की बैटरी हमे 433 Km तक की रेंज देती है। इस गाड़े के बेस वेरिएंट में 170 एचपी की पावर और इसके टॉप मॉडल में 300 एचपी की पावर मिलती है।
इसमें हम V12 टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे हम इस गाड़ी से इलेक्ट्रिसिटी लेके अपने डिवाइस को ऑपरेट कर सकते है। वाही इस गाड़ी का चार्जिंग भी बहुत जोरदार है, हुंडई के फास्ट चार्जर से हम इस गाड़ी को सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 100 km की रेंज लेके सकते है और ये गाड़ी इस चार्जर से 30 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज हो जाती है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments