Audi अपनी 2021 RS5 स्पोर्टबैक को 9 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगा। भारतीय बाजार में ये गाड़ी Mercedes AMG C63 और BMW M3 को टक्कर देगी। इसकी कीमत तो लॉन्च के वक्त की पता चलेगी लेकिन इसकी कीमत ₹ 1.30 से ₹1.50 करोड़ के बीच में हो सकती है।
डिजाइन :-
2021 ऑडी RS5 देखने में बहुत ही जोरदार और एग्रेसिव है।हमे इसमें 2 डोर्स की जगह 4 डोर्स देखने को मिलते है। वही इसमें सामने की तरफ नई हैडलाइट्स, नई और बहुत बड़ी ग्रिल और नए एयर इंटेक्स देखने को मिलते है।
वाही इसके पीछे की तरफ हमे नई टाइलाइट्स और अपडेटेड डिफ्यूजर आता है। इस गाड़ी के साथ 19 इंच ओर 20 इंच के स्टाइलिश व्हील्स का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें : 2021 आने वाली है चार CNG गाड़ियां ।
इंटीरियर और फीचर्स :-
गाड़ी के इंटीरियर में हम इतने बदलाव नहीं देखने को मिलते है । फीचर्स की बात करे तो हम इसमें इस बार हम 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( जो की लेटेस्ट ऑडी की MMI टेक्नोलॉजी के साथ आता है ), 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपीट डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, स्पोर्टी सीट्स, ऑल व्हील ड्राइव, आदि देखने को मिलते है।
ये भी पढ़ें : भारत में Tesla को टक्कर देगी Hyundai की IONIQ 5
इंजन :-
ये गाड़ी 2.9 लीटर, ट्विन टर्बो V6 इंजन के साथ आती है जो की 450 एचपी की पावर और 600 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। वाही ये इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये मात्र 3.9 सेकंड्स में 0 से 100 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है और वही इसकी टॉप स्पीड 250 km/hr है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments