2021 Tata Tiago NRG, ₹6.57 लाख की शुरुवाती कीमत पे हुई लॉन्च।

Tata ने अपनी 2021 Tiago NRG को लॉन्च कर दिया है। कुछ अच्छे अपडेट्स के साथ इस गाड़ी की कीमत ₹ 6.57 लाख से शुरुवात होती है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत ₹6.57 लाख और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत ₹7.09 लाख है। चलो जानते है की ये गाड़ी हमे क्या नया ऑफर करती है :


ये भी पढ़ें :2021 Audi RS5 भारत में 9 अगस्त को होगी लॉन्च।


डिजाइन और फीचर्स :



नई NRG फेसलिफ्ट के डिजाइन में नए हैडलैंप्स, ब्लैक रूफ , 15 इंच एलॉय व्हील, नए फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलते है और साथ ही ये गाड़ी अब 181 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है।



गाड़ी का इंटीरियर में हम कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है लेकिन ये अपने साथ अच्छे फीचर्स लेके आती है।इसमें हमे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जोकि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है), ऑटोमैटिक ORVMs, हरमन साउंड सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर विंडोज, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग कैमरा आदि फीचर्स आते है।

सेफ्टी के लिए ये गाड़ी अपने साथ ड्यूल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, आदि सेफ्टी फीचर्स लेके आती है। ये चार कलर ऑप्शन के साथ आती है : Fire Red, Foresta Green, , Cloudy Grey और Snow White.


ये भी पढ़ें : 5 ऐसी कारे जो आपको औफर करेगी Sunroof 10 लाख के बजट मे!


इंजन :



2021 Tata Tiago NRG, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जोकि 86 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।


पढने के लिए आपका धन्यवाद!


अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।





Post a Comment

0 Comments