Ola को भारत में टक्कर देने के लिए Simple energy अपनी Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च करेगा और उसे दिन Ola भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा।
ये भी पढ़ें : 2021 आने वाली है चार CNG गाड़ियां ।
सिंपल एनर्जी की तरफ से आने वाले e-scooter की कीमत ₹1.1 से ₹1.3 लाख के बीच में हो सकती हैं। कंपनी का यह कहना है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटी इकोनॉमी मोड में 240 Km की रेंज देगी और ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जोकि इतनी अच्छी ज्यादा रेंज देगा।
इस स्कूटर में हमे शायद 4.8 kWh की बैटरी मिलेगी और हमे इसमें 100 kmph की टॉप स्पीड देखनी को मिल सकती है। फीचर्स के बारे में हमे पूरी तरह से लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा लेकिन ये स्कूटी अपने साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स लेके आएगी।
ये भी पढ़ें : 5 ऐसी कारे जो आपको औफर करेगी Sunroof 10 लाख के बजट मे!
15 अगस्त को ये दोनो EV लॉन्च होने जा रही है, देखते हैं की दोनो किस कीमत पे, कितने अच्छे फीचर्स और अच्छी रेंज देगी।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments