Maruti Suzuki जल्द लॉन्च करेगा Brezza का CNG वेरिएंट - डिटेलडिटेल हुई लीक!

 Maruti Suzuki इंडीयन कार मार्केट का सबसे बड़ा कार निर्माता है। और इसको अभी तक कोई भी दूसरी कंपनी पीछे नही छोङ पाई है। Maruti की इतनी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है इसकी गाड़ियों की कीमत और माइलेज। Maruti Suzuki फिल्हाल अपनी WagonR के साथ कंपनी फिट्टेड CNG दे रहा है और अब Maruti Suzuki इस CNG रेंज को बढ़ने की तैयारी कर रहा है। बहुत बार हमे Swift और Dzire की टेस्ट कारो को इंडियन रोड पे देखा जा चुका है। 

ये भी पढ़ें :- Volkswagen Taigun - VW के हुकुम का ईका हो गया है लॉन्च - जनीये खासियत

Maruti Suzuki Brezza CNG  डिटेल हुई लीक -



Maruti Suzuki अब अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Brezza का CNG वेरिएंट लाने वाला है। ये सेगमेंट की पहली कार होगी जो CNG के साथ आएगी। इसमे हमे वही 1.5 litre का naturally aspirated पेट्रोल इंजिन मिलेगा जो पेट्रोल मे प्रोडूस करता है 104 HP की पॉवर और 138 Nm का टॉर्कः। और ये इंजिन CNG मे प्रोडूस करेगा 92 HP की पॉवर और 122 NM का टॉर्कः। इसके साथ हमे 5-speed का मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। 



Maruti Suzuki Brezza का CNG वेरिएंट Brezza के VXI वेरिएंट पे आधारित होगा। CNG की कीमत नॉर्मल वेरिएंट के मुकाबले 80,000-90, 000 तक महंगी हो सकती है। फिल्हाल Brezza VXI की कीमत 8.56 lakhs (ex-showroom) है। 

पढने के लिए आपका धन्यवाद!

अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast  को सस्क्राइब करे।

Post a Comment

0 Comments