Tata ने अपनी Harrier और Safari का XTA+ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। टाटा हैरियर की नए वेरिएंट की शुरूवाती कीमत ₹19.14 लाख है और वही टाटा सफारी के नए वेरिएंट की शुरूवाती कीमत ₹20.09 लाख है।
ये भी पढ़ें :- Volkswagen Taigun - VW के हुकुम का ईका हो गया है लॉन्च - जनीये खासियत
फीचर्स :-
Tata Safari के XTA+ वेरिएंट में हमे एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ), रैन सेंसिंग वाइपर्स, 8 स्पीकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
वाही Tata Harrier में हमे एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ), रैन सेंसिंग वाइपर्स, 8 स्पीकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। लेकिन हैरियर में कुछ फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि XTA+ वेरिएंट में नही आते है।
ये भी पढ़ें :- Simple One electric scooter 15 August को होगी लॉन्च।
इंजन :-
हैरियर और सफारी, दोनो में 2.0 लीटर का डीजल इंजन आता है जोकि 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये गाड़ी 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments