हुंडई ने अपनी हैचबैक i20 का N line, भारत में लॉन्च कर दिया है। नई N line में हमे अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। i20 N line में तीन वेरिएंट आते है :
- N6 iMT ₹ 9,84,100/-
- N8 iMT ₹ 10,87,100/-
- N8 DCT ₹ 11,75,500/-
(ये सारी कीमत एक्स शोरूम और शुरुवाती है।)
डिजाइन और फीचर्स :
नई N line अपने स्पोर्टियर लुक और अच्छी डिजाइन के कारण देखने में बहुत ही शानदार लगती है। हमे इसमें नई ग्रिल, ड्यूल टोन बंपर, फॉग लैंप पे क्रोम गार्निश और 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील आदि देखने को मिलते है।
हमे इसमें चार मोनोटोन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है : पोलर व्हाइट, थंडर ब्लू, फिरी रेड और टाइटन ग्रे। वाही इसमें दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन आते है : थंडर ब्ल्यू + फैंटम ब्लैक रूफ और फिरी red + फैंटम ब्लैक रूफ।
इंटीरियर की बात करे तो हमे इसमें ब्लैक इंटीरियर आता है जिसमे रेड कलर के हाइलाइट्स देखने को मिलते है। हमे इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम ( एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आदि देखने को मिलते हैं।
इंजन :
इसमें हम 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये इंजन 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी के ऑप्शन के साथ आता है।
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments