2021 Range Rover Velar, भारत में हुई लॉन्च।

Land Rover की तरफ से आने वाली यह फ्लैगशिप एसयूवी,  Range Rover Velar दुनिया की दूसरी बेस्ट लुकिंग एसयूवी है। इस एसयूवी 2021 एडिशन भारत में लॉन्च हा गया है।



ये गाड़ी सिर्फ R-Dynamic S वेरिएंट में आती है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत ₹ 79.87 लाख है और पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹ 80.71 लाख  है। ये एसयूवी भारतीय बाजार में Mercedes GLE Coupe, BMW X6 और Jaguar F-Pace से मुक़ाबला करेगी।



डिजाइन और फीचर्स :




इस गाड़ी के लुक और डिजाइन से कोई चेंज नही किया गया है और वैसे भी इस एसयूवी डिजाइन और लुक बहुत ही जोरदार है। इसमें  7 स्पोक 20-इंच के सिलिश एलॉय व्हील्स आते है।


ये एसयूवी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें हमे लेटेस्ट Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  लेदर स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, पैनारामिक सनरूफ,  एक्टिव रोड नोइस कैंसिलेशन, एयर सस्पेंशन, PM 2.5 एयर फिल्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, आल व्हील ड्राइव, जैसी अच्छे फीचर्स आते है।



इंजन :




नई 2021 Velar में हमे नया पावरफुल डीजल इंजन मिलता है और इसके पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये दोनो इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते है। इसमें हमे :
  • 2.0 लीटर फॉर सिलेंडर डीज़ल इंजन जोकि 204 एचपी की पॉवर और 430 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जोकि 250 एचपी का टॉर्क और 365 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।


पढने के लिए आपका धन्यवाद!


अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज बेल के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और नेक्स्ट ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट उप्दतेस पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast

Post a Comment

0 Comments