Volkswagen ने अपनी नई गाड़ी Taigun को लॉन्च कर दिया है। इसकी किमत अभी तक नही बताई गई है। लेकिन ये कार काफि किफायती तरीके से रखी जाएगी। ये कार बराबरी करेगी Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी कारो से।
Volkswagen Taigun हो गई है लॉन्च
ये भी पढ़ें : 5 ऐसी कारे जो आपको औफर करेगी Sunroof 10 लाख के बजट मे!
पढने के लिए आपका धन्यवाद!
अगर आपको हमारे ब्लोग्स पसंद आते है तो प्लीज घंटी के बटन को दबा के नोटिफिकेसों के लिए सब्सक्राइब करे | अगर आपका कोई सवाल हो और अगला ब्लॉग किस टॉपिक पे चाहिए, हमे कमेंट करके बताए| लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए हमे इन्स्ताग्राम पे फॉलो करे @carosiast और हमारे यूट्यूब चैनल Dikshant Vyas - carosiast को सस्क्राइब करे।
0 Comments